करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट की कुछ अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस शीबा (Sheeba) ने सेट पर ली गई कुछ सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कि हैं. जिसमें शीबा रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और करण जौहर संग सेल्फी लेते नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस शानदार टीम के साथ एक बहुत ही प्यारा कैमियो.' शीबा इस फिल्म में कैमियो रोल में दिखाई देंगी.
इस फिल्म में फैंस को एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट कि जोड़ी देखने को मिलेगी. इससे पहले दोनों को 'गली बॉय' में देखा गया था. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शबाना आज़मी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी नजर आएंगे. इससे पहले करण जौहर ने सेट से जुड़ी रणवीर और आलिया की वीडियो शेयर कि थी.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 10 फरवरी, 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन आलिया की प्रेग्नेंसी की वजह से रिलीज डेट पोस्पोन कर दी गई है.
यह भी देखें: 35 की हुईं Taapsee Pannu, फिल्म 'Pink' से कमाया था नाम