Tunisha Sharma case: Sheezan Khan seeks return of passport: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा सुसाइड मामले में एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शीजान खान ने आरोप पासपोर्ट के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शीजान ने वसई कोर्ट में अपना पासपोर्ट वापस देने की अपील की है साथ ही विदेश में जाकर शूटिंग करने की इजाजत मांगी है. शीज़ान के पासपोर्ट को पुलिस ने जब्त कर लिया था. अब 2 मई मंगलवार को कोर्ट उनकी अर्जी पर सुनवाई करेगा.
तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में शीज़ान खान को जेल में ढाई महीने रहने के बाद इस साल मार्च में जमानत मिली थी और जमानत की शर्तों के मुताबिक़ वो देश नहीं छोड़ सकते हैं. ऐसे में एक्टर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी है. इस केस में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है.
शीजान जमानत पर रिहा होने के बाद एक बार फिर काम में जुट गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' का प्रस्ताव मिला है. मई के अंत तक सभी कंटेस्टेंट शूटिंग के लिए अर्जेंटीना रवाना होंगे. इसी शो की शूटिंग के लिए शीजान ने कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत मांगी है. शो में नायरा बनर्जी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी, अर्जित तनेजा और मुनव्वर फारूकी का नाम सामने आया है.
ये भी देखें : 'The Kerala Story' Controversy : फिल्म की कहानी पर छिड़ा विवाद, क्या दावा करती है फिल्म की कहानी?