हाल ही में फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) में आलिया (Alia Bhatt) की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) ने खुलासा किया कि कम उम्र में वह उत्पीड़न की शिकार हो गई थी.
ईटाइम्स से बात करते हुए शैफाली ने सड़क पर उत्पाड़न के मुद्दे पर बात करते हुए कहा, 'मुझे याद है मैं छोटी थी और स्कूल से वापस आते समय बाजार में मैंने इसका सामना किया था. मैं उस समय इस बारे में कुछ नहीं कर सकी. मैं छोटी थी और मैं बस डरी हुई थी. वहां भीड़ थी, लेकिन किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया. मुझे लगता है कि लगभग सभी महिलाओं को कहीं न कहीं इसका सामना करना पड़ा है.'
करियर को लेकर खुलासा करते हुए शेफाली ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरा करियर सच में काम करने से ज्यादा इंतजार करने पर केंद्रित रहा है. मैंने कुछ समय के लिए टीवी पर काम किया फिर मैंने सत्या और मानसून वेडिंग की. उसके बाद मेरे बच्चे हुए और मैं घर पर रहना चाहता थी. बाद जब वे बड़े हुए तो मैं काम कर सकती थी, लेकिन मुझे उस तरह का काम नहीं मिल रहा था जो मैं करना चाहती थी।'