दिग्गज एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) हाल ही में एक पॉडकास्ट के एक एपिसोड में आईं जहां उन्होंने मीरा नायर की 'मॉनसून वेडिंग' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बारे में बात की. ANI पॉडकास्ट में स्मिता प्रकाश से फिल्म की तर्ज पर बात करते हुए उन्होंने अपने साथ बीच बाजार में हुई छेड़छाड़ का किस्सा शेयर किया.
शेफाली ने कहा कि 'जैसा मैंने पहले कहा, हर कोई इससे गुजर चुका है. मुझे याद है कि जब मैं भीड़ भरे बाजार में घूम रही थी और मुझे गलत तरीके से छुआ गया था, मुझे काफी बकवास महसूस हुआ. मैंने कभी कुछ नहीं कहा क्योंकि यह शर्मनाक है.'
जब स्मिता ने उनसे पूछा कि आपको ऐसा महसूस हुआ कि आपने उसे आमंत्रित करने के लिए खुद से कुछ किया. इस पर शेफाली ने कहा, 'हां. मैं आपसे सहमत हूं. बहुत से लोग सोचते हैं, क्या मैंने कुछ किया? आप दोषी महसूस करते हैं, शर्मनाक और खुद को 'भूल जाओ' कहकर समझाते हैं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैंने इस बारे में इतना सोचा है कि यह बोलने के लिए एक महत्वपूर्ण बातचीत है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो शेफाली शाह को हाल ही में 'दिल्ली क्राइम','डॉक्टर जी' और 'डार्लिंग्स' में दमदार अदाकारी दिखाते देखा गया था. इनके अलावा शेफाली ने 'गांधी माय फादर', 'दिल धड़कने दो', 'ब्रदर्स', 'द जंगल बुक'और 'कमांडो' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ईस्टर पर बेटी मालती के साथ की ट्वीनिंग, शेयर कीं सेलिब्रेशन की तस्वीरें