Shehnaaz Gill believes film industry is not open for everyone: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस शहनाज गिल का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री सबके लिए 'ऑपन नहीं है. यहां किसी को भी अपने लिए फलने-फूलने के लिए जगह बनानी होगी.
ईटाइम्स से बात करते हुए, शहनाज़ ने बताया कि चीजें उसके लिए आसान नहीं हैं और वह जो कुछ भी हासिल कर रही है, वह उसकी कड़ी मेहनत की वजह से है. अपने इंटरव्यू में शहनाज ने कहा कि, 'इंडस्ट्री ओपन नहीं होती, ओपन करनी पड़ती है. आपको खुद पर काम करना होगा. अपने आप को बदलें. मेरे लिए कुछ भी खुला नहीं है, मैं जो कर रही हूं, अपनी मेहनत से कर रही हूं. मैं इसे कड़ी मेहनत से कर रही हूं.'
शहनाज का मानना है कि दर्शकों के बीच खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए उन्हें खुद को नए सिरे से गढ़ते रहने की जरूरत है. वो नहीं चाहतीं कि उनके फैंस उनसे 'ऊब' जाएं. शहनाज ने कहा, 'अगर आप खुद को वैसे ही पेश करते हैं जैसे आप हैं और अपने दर्शकों को कुछ भी नया नहीं देते हैं, तो वे बोर हो जाएंगे. हम पब्लिक फिगर हैं और अगर हम दर्शकों को विविधता नहीं देंगे, तो वे हमसे ऊब जाएंगे.'
यह पहली बार नहीं है जब शहनाज ने कहा है कि इडंस्ट्री में बने रहने के लिए खुद को बदलना पड़ता है. इससे पहले अपने यू ट्यूब लाइव वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने अपना वजन कम किया है क्यों की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पतली लड़कियों को पसंद किया जाता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही रिया कपूर की फिल्म में अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें : Gucci इवेंट में फ्रेंच फैन से मिलीं Alia Bhatt, किया उनके घर आने का वादा, वायरल हो रहा ये क्यूट वीडियो