बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने हाल में ही अपना एक नया और प्यारा- सा घर खरीदा है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस को उन्हें प्यार और सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया भी कहा है. शहनाज ने हाल में ही सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. सोशल मीडिया पर शहनाज को नए घर के लिए ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं.
शहनाज ने नए घर के लिए मिल रहे बधाई वाले मेसेजेज को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. एक्ट्रेस के घर खरिदने पर लोगों ने लिखा है- 'आप ये डिजर्व करती हैं शहनाज, आप सपनों की इस नगरी में एक से अधिक घर खरीदे.' शहनाज ने एक ट्वीट कर लिखा, 'मुझ पर विश्वास करने, हमेशा मेरे साथ खड़े रहने और मुझे इंस्पायर करने के लिए, धन्यवाद'
बात वर्कफ्रंट की करें तो, शहनाज रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आईं थी. इसके बाद उन्हें अपने चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' से खूब पॉपुलैरिटी मिली. शहनाज म्यूजिक एल्बम में भी खासा एक्टिव देखी जाती हैं.
ये भी देखिए: Salman Khan से 'आपकी अदालत' में हुआ सवाल? किसी की मौत हो जाने पर लगता है आप पर इल्जाम?