सिंगर और एक्टर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने दीवाली पार्टी में सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ डांस करते नजर आएं. जिसका वीडियो गुरु ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.
शेयर किए गए वीडियो में शहनाज और गुरु ने फिल्म 'ड्राइव' के गाना मखना पर बेहद खूबसूरत डांस किया है. वीडियो में शहनाज बेज लहंगा और ज्वैलरी पहने दिख रही हैं तो गुरु ने नेवी ब्लू एथनिक वियर पहना है. डांस करते हुए दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए गुरु ने कैप्शन में लिखा, 'भारत के पसंदीदा शहनाज गिल के साथ. शुभ दीवाली.'
Bollywood की वो फिल्में जिन पर दिखता है 'भाई-बहन' के प्यार का रंग, यहां देखिए ऐसी मूवी
गुरु ने इंस्टाग्राम पर शहनाज के अलावा सारा अली खान, वरुण धवन, कपिल शर्मा, तमन्ना भाटिया के साथ भी तस्वीरें पोस्ट कीं हैं. जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा, 'सभी को दीपावली की शुभकामनाएं. हम सब पर भगवान की कृपा हो.
शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan की दिवाली पार्टी में किरण राव ने शाहरुख को बताया दोस्त, करण को कहा-'जितनी नजाकत तुम...'