शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के टॉक शो में हाल ही में ब्रह्माकुमारी बीके शिवानी (Brahma Kumari's BK Shivani) ने नजर आई थी. इस दौरान ब्रह्माकुमारी ने कई मुद्दों पर बोलते हुए, मांसाहारी भोजन खाने से पाने वाले प्रभाव के बारें में बताया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने मांसाहारी खाना शुरू किया, जिसका उन्हें अब भी पछतावा है.
शहनाज गिल ने खुलासा किया है कि, 'मैंने अपने डॉक्टर की सलाह पर नॉनवेज खाना शुरू किया था. लेकिन वह अंदर ही अंदर रो रही थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे C3C5 की समस्या थी और मैं अपनी गर्दन नहीं हिला सकती थी. डॉक्टर ने मुझे नॉन-वेजिटेरियन खाना शुरू करने के लिए कहा, हालांकि मैं ठीक हो गई हूं. लेकिन मुझे वह सूप काफी समय तक पीना पड़ा और नॉनवेज खाते-खाते मैं अंदर से रो पड़ती थी.'
शहनाज की बात का जवाब देते हुए बीके शिवानी ने कहा कि, 'आज पश्चिम के लोग भी मानते हैं कि आप जो खाते हैं वही बन जाते हैं.' उन्होंने बताया कि, 'मांसाहार स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है. ऐसे भोजन से दर्द होने की संभावना रहती है. शाकाहारी भोजन में बहुत अधिक प्रोटीन होता है, उन प्रोटीनों का स्रोत खोजें और शाकाहारी भोजन को ही अपनाएं.'
ये भी देखें : KANK: Amitabh Bachchan शूटिंग के दौरान थे नर्वस, Shah Rukh Khan हुए शर्मिंदा, कहा- ये क्या बकवास है?