एक्ट्रेस और पंजाबी सिंगर शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ने सोशल मीडिया पर गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि वो सिद्धार्थ शुक्ला (SidharthShukla) को याद कर रही हैं. वीडियो में वो 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का फेमस गाना 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा, जैसे मैं करती हूं' गाती दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में शहनाज कहती हैं कि 'बारिश के मौसम में अगर गाने का मन करे तो गा लेना चाहिए. कौन जज कर रहा है. खुद को अच्छा लग रहा है ना...' गाना गाते हुए वो ऊपर की ओर इशारा किया, जिससे लगता है कि वह सिद्धार्थ के लिए ये गाना गा रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज़ गिल ने कैप्शन में लिखा, 'दिल की बात.'
शहनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही ट्विटर पर #SidharthShukla ट्रेंड हो रहा है और फैंस अपने पसंदीदा दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर कर रहे हैं.
'बिग बॉस 13' में सिडनाज यानी शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर 2021 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
ये भी देखें: Ranbir Kapoor को Paparazzi ने कहा कहा 'डैड टू बी', एक्टर ने दिया मजेदार जवाब