Shehnaaz Gill video: सिंगर और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का हर अंदजा फैंस को खूब पसंद आाता है. अब उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसमें वो शेर को कमरे में देख कर डर से भागती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में शहनाज अंदर कमरे में जैसे ही घुसने की हिम्मत करती हैं उनकी नजर अंदर घूमते शेर पर पड़ती है जिसे देखते ही वो डर जाती हैं और कमरे से भाग जाती हैं.
भागती हुई शहनाज के मुंह से चीख निकलती है- ओए मम्मा जी. फिर कुछ लोगों के बुलाने पर शहनाज फिर हिम्मत करती हैं और अंदर जाती हैं. शहनाज पूछती है- वो पास तो नहीं आएगा? शहनाज अंदर घुसती हैं और डरते हुए उनके मुंह से निकलता है मां. फिर वो लोग शहनाज को दिखाते हैं कि वो शेर कितना फ्रेंडली है. शेर को ऐसे देख कर शहनाज हैरान हो जाती हैं.
दरअसल, हाल ही में Shehnaaz Gill दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचीं. जहां का ये वीडियो एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'मैं डर गई.'
एक्ट्रेस का ये वीडियो फैंस का दिल लूट रहा है. वीडियो पर फैंस खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं औरशहनाज क्यूट बता रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म किसी का भाई किसी की जान की फिल्म में बिजी हैं. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Kartik ने Ajay की 'Drishyam 2' का मजेदार अंदाज में किया प्रमोशन 'Bhool Bhulaiyaa 2' से किया कनेक्ट