Desi Vibes with Shehnaaz Gill: एक्ट्रेस शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) के टॉक शो 'देसी वाइब्स' में हाल ही में बतौर मेहमान एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पहुंचे. जहां नवाजुद्दीन ने एक्ट्रेस से जिंदगी में उनके लक्ष्य के बारे में पूछा. शहनाज ने कहा कि वो तो अपनी जिंदगी से सिर्फ प्यार चाहती हैं, लेकिन प्यार को धोखा देने की आदत है.
नवाज़ुद्दीन के साथ बातचीत के दौरान, उसने कहा कि उसे अभिनय के लिए अपने प्यार का पता काफी देर से चला, और शुरू में वह किसी न किसी तरह से कैमरे के सामने आना चाहती थी. नवाज़ुद्दीन ने उनसे पूछा कि वह वास्तव में जीवन में क्या करना चाहती है? क्योंकि अभी सिंगिंग से लेकर चैट शो की मेजबानी तक सब कुछ कर रही है. 'एक चीज बताओ जो दिल से करना चाहती हो.' शहनाज़ ने एक पल लिया और कहा,'प्यार.'
हंसने के बाद नवाज ने जवाब दिया, 'हो जाएगा वो भी.' शहनाज़ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, 'अगर प्यार होगा, प्यार में धोखा मिलेगा, धोखा मिलेगा तब मेरी एक्टिंग बाहर आएगी.'
हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं शहनाज गिल दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ करीबी रिश्ते में थीं, जिनसे वह रियलिटी शो बिग बॉस में मिली थीं. हालांकि दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं की लेकिन सलमान खान समेत उनके आसपास के कई लोग इस पर टिप्पणी कर चुके हैं.
ये भी देखें : 'The Kerala Story' की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई, फिल्म 18वें दिन 200 करोड़ रुपये के पार