म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate ) ने ‘साड्डा कुत्ता टॉमी’ वीडियो के बाद ‘बिग बॉस 13’ से शहनाज गिल का एक और मैशअप वीडियो तैयार किया है. इस बार ये वीडियो यशराज ने अकेले नहीं, बल्कि शहनाज गिल के साथ मिल कर रिक्रिएट किया है
वह यशराज के साथ शानदार मूव दिखा रही हैं और गा रही हैं.
इस वीडियो की शुरुआत में ‘बिग बॉस 13’ (Shehnaaz Gill Mash-up Video) की एक वीडियो क्लिप से होती है. इसमें शहनाज कहती दिख रही हैं, 'इतना बोरिंग दिन, इतने बोरिंग लोग. कोई बात नहीं करता मेरे से, प्यार नहीं करता.'
ये भी देखें:Hrithik Roshan मॉम Pinkie Roshan 68 की उम्र में करती हैं शानदार वर्कआउट, एक्टर ने शेयर किया Video
वीडियो में आरती सिंह भी हैं. शहनाज की बात सुनने के बाद आरती उनसे कहती हैं कि 'पका रही है. मैं जा रही हूं बाहर.' आरती की बात पर शहनाज जवाब देती हैं,'जा दफा हो जा. मर जाके बाहर.'
दोनों की क्रिएटिविटी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. शहनाज और यशराज के फैंस दोनों का मस्तीभरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इसलिये सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.