शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पंजाब में अपने पिंड यानि गांव में पहुंची हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने गांव के खेतों से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो पटियाला सूट पहने खेत में डांस करती नजर आ रही हैं. शहनाज कभी ट्रैक्टर पर बैठीं नजर आ रही हैं, तो कभी खेतों में अपने दुपट्टे को लहराते हुए भाग रही हैं.
फैंस को शहनाज का हंसता और खिलखिलाता चेहरा काफी पसंद आ रहा है.इस वीडियो को शेयर कर शहनाज ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मेरा पिंड....मेरा खेत.' इससे पहले शहनाज गिल के फोन का वॉलपेपर फैन्स के बीच पॉपुलर हुआ था.
ये भी देखें: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt 15 अप्रैल को करेंगे शादी, लकी नंबर '8' से है ये कनेक्शन
दरअसल, जब मुंबई में शहनाज गिल स्पॉट हुई थीं तो उनके वॉलपेपर पर एक फैन की नजर पड़ गई थी. वॉलपेपर पर सिद्धार्थ शुक्ला संग शहनाज गिल की फोटो थी, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था. फोटो देख फैन्स थोड़े इमोशनल हो गए थे.