फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) के घर पर दिवाली पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए. इस दौरान शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ पोज भी दिए. इस बीच शहनाज ने विक्की के साथ एक प्यारी-सी फोटो शेयर की है और मजेदार कैप्शन दिया है.
शहनाज ने इंस्टाग्राम पर विक्की के साथ तीन फोटो शेयर की हैं, इन तीनों फोटो में शहनाज और विक्की एक-दूसरे के साथ पोज देते नजर आए. साथ ही पंजाबी में कैप्शन दिया, हुन बनी ना गल... 2 पंजाबी एक फ्रेम विच और विक्की कौशल को टैग किया.
बता दें कि, बुधवार रात प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के घर दिवाली बैश में कैटरीना कैफ, पति विक्की कौशल के साथ पहुंची थी. साथ ही शहनाज गिल, अनन्या, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, एकता कपूर, हुमा कुरैशी, तापसी और करण जौहर समेत कई सितारों की महफिल जमीं.
ये भी देखें: Happy Birthday Nargis Fakhri: एक्ट्रेस की पांच ब्लॉकबस्टर फिल्में