Guneet Monga Post: 'मसान' (Masaan) , 'गैग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) जैसी कमाल की फिल्में प्रोड्यूस करने वाली फिल्ममेकर गुनीत मोंगा ( Guneet Monga) ने बिजनेसमैन सनी कपूर (Sunny Kapoor) से दिसंबर 2022 में शादी करने का ऐलान किया है. शादी से पहले गुनीत ने एक प्यारा-सा नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 1995 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' (DDLJ) उनकी जिंदगी से कैसे जुड़ी हैं.
गुनीत मोंगा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'DDLJ' ने मुझे बर्बाद कर दिया. मैं भी 18 साल की उम्र से अपने राज की तलाश कर रही.. मैं जिस किसी को भी डेट करती अपने दोस्तों को बता देती, हालांकि बाद में ज्यादातर ने मुझसे कहा कि गुनीत कृपया अपना समय ले. लेकिन मैं रिश्ते में पहले दिन से सीरियस होने के लिए तैयार थी. '
फिल्म का ट्रेन वाला सीन का जिक्र करते हुए आगे लिखा कि, 'मैंने भी यूरोप में ट्रेन को मिस किया, लेकिन वहां दरवाजे अपने आप बंद हो जाते है. कोई हाथ पकड़ कर खींच नहीं सकता. हाथ कट जाएंगे बहन और फिर उनकी लाइफ में भी रियल लाइफ राज की एंट्री हुई. आज हमारे रोका को 1 साल हो गया है और अब से ठीक 7 दिन बाद शादी करने वाले हैं. जैसा कि सुनने में क्लिच लगता है, जब समय सही होता है, ब्रह्मांड इसे रचता है. मुझे मेरा राज मिल गया है! बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती है.'
ये भी देखें: Akshay Kumar की फिल्म 'Bell Bottom' को एक शख्स ने बताया पाकिस्तान के खिलाफ, एक्टर ने दिया ये जवाब