Shehzada Screening: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'शहजादा' आज 17 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रिलीज से पहले गुरुवार रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. स्क्रीनिंग में कृति अपनी बहन के साथ पहुंची तो वहीं कार्तिक के माता-पिता भी अपने बेटे की फिल्म देखने पहुंचे थे.
शाहिद कपूर इस इवेंट में अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Shahid Kapoor-Mira Rajput)के साथ पहुंचे थे. इसके अलावा वरुण धवन, अर्जुन कपूर, हुमा कुरैशी, भूषण कुमार, अली असगर अपने बच्चों के साथ, रोनित रॉय और उनके परिवार के सदस्यों, मनीषा कोइराला, रोहित रॉय, फराह खान भी स्क्रीनिंग में शामिल हुईं .
फिल्म 'शहजादा' का निर्देशन डेविड धवन के बेटे रोहित धवन ने किया है. इससे पहले रोहित देसी बॉयज और ढिशूम जैसी फिल्में बना चुके हैं. शहजादा तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमलू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें एक्टर अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
ये भी देखें : Anupam Kher ने Prakash Raj को दिया मुंहतोड़ जवाब, एक्टर ने 'The Kashmir Files' को बताया था बकवास