एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने मंगलवार को अपने जन्मदिन मौके पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे दिया है. एक्टर अपने बर्थडे के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) का टीजर शेयर किया है. जो अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी. कार्तिक ने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'जब बात फैमिली पर आए तो डिस्कसन नहीं एक्शन करते हैं.'
टीजर में कार्तिक को एक आलीशान हवेली के गेट से घोड़े की सवारी करते हुए एंट्री करते दिख रहे हैं. इसके बाद स्वैग अंदाज में कार्तिक स्कूटर चलाते हुए और गुंडों को पीटते दिखाई दे रहे हैं. टीजर के अंत में एक्ट्रेस कृति सेनन ग्लैमर अवतार में नजर आ रही हैं. हालांकि फैंस को टीजर कुछ खास पसंद नहीं आया ज़्यादातर यूजर्स ने टीजर देखने के बाद इसे अल्लू अर्जुन की कॉपी कहा.
एक यूजर्स ने लिखा, 'सबकुछ कॉपी है इसलिए पसंद नहीं आ रही है. दूसरे ने लिखा, 'मैं कार्तिक का बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन फिल्म में मुझे अल्लू अर्जुन ही अच्छा लगे थे.' बता दें, फिल्म 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की साउथ फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है. जिसकी वजह से फैन दोनों फिल्मों की तुलना कर रहें है.
वहीं 2 दिसंबर को कार्तिक की फिल्म 'फ्रेडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार स्ट्रीम के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Tabassum Prayer Meet: Moushumi Chatterjee और Farah Khan समेत प्रेयर मीट में पहुंचे बॉलीवुड के सितारें