हाल ही में ग्लोबर स्टार प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड गैंग के बारे में बात की थी. इसके बाद गायक-संगीतकार अमाल मलिक ने भी अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया अब एक्टर ने भी बॉलीवुड के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने इन लोगों को बेहद खतरनाक बताया.
शेखर सुमन ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं इंडस्ट्री के कम से कम 4 लोगों को जानता हूं जिन्होंने मुझे और मेरे बेटे अध्ययन को कई प्रोजेक्ट से हटाने के लिए गैंग बनाया. मैं इन्हें निश्चित रूप से जानता हूं. ये 'गैंगस्टर्स' बहुत ताकतवर हैं. वे सांप से भी ज्यादा खतरनाक हैं. लेकिन, सच बात तो ये है कि वे बाधाएं पैदा कर सकते हैं लेकिन, हमें रोक नहीं सकते.'
शेखर सुमन ने 39 साल पहले फिल्म 'उत्सव' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. 'देख भाई देख', 'मूवर्स एंड शेखर्स' और 'वाह जनाब' जैसे हिट टीवी शोज में अभिनय भी किया.
उनके बेटे अध्ययन सुमन ने 2008 में 'हाल-ए-दिल' से बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी दूसरी फिल्म 'राज़ - द मिस्ट्री कंटीन्यूज़' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.वह आखिरी बार 2022 में आई फिल्म 'चुप' में नजर आए थे.
ये भी देखें : Dior Show: Anushka Sharma और Sonam Kapoor से लेकर अनन्या पांडे तक स्टार्स ने बिखेरे रेड कार्पेट पर जलवे