साजिद खान (Sajid Khan) जबसे 'बिग बॉस हाउस 16' (Bigg Boss 16) के मेहमान बने है लगतार उनका नाम सुर्ख़ियों में आ रहा है. वहीं शनिवार को शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन पहुंचीं. शर्लिन ने पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी पैपराजी को बयान दिया कि उन्हें पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि साजिद खान को कोई छू भी नहीं सकता क्योंकि सलमान खान उनकी मदद करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं शर्लिन ने ये भी कहा की साजिद के सर पर किसी और का नहीं बल्कि सलमान खान का हाथ है. उनके होते हुए साजिद का कोई बाल तक बांका नहीं कर सकता है साजिद की रक्षा सलमान कर रहे हैं.
शर्लिन का कहना है कि जुहू पुलिस स्टेशन उन्हें गंभीरता से नहीं ले रही है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरा केस किसी महिला अधिकारी को सौंप दिया जाए लेकिन जिसके बाद मुझे यह कह कर वापस जाने को कहा की आप शाम को आना तब तक कोई महिला अधिकारी आपका बयान दर्ज कर लेगी.
साजिद के मामले में एक महिला अधिकारी से अपने बयान को दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उन्हें किसी कोई मदद नहीं मिली. शर्लिन का कहना है कि मैं यह नहीं कहती हूं कि मेरी बातों का विश्वास किया जाए लेकिन कम से कम एक निष्पक्ष जांच हो जिससे लोगों को सच का पता चल सके.
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu ने अपनी बिमारी को लेकर किया खुलासा, एक्ट्रेस मायोसिटिस बिमारी से है पीड़ित
बता दें, साल 2005 में शर्लिन का आरोप है कि एक फिल्म में काम देने के बहाने साजिद ने उनसे आपत्तिजनक बातें और हरकतें की थी.