Sajid Khan Bigg Boss 16: 'बिग बॉस सीजन 16' में जब से साजिद खान (Sajid Khan) आए हैं तब से वो लगातार लोगों के निशाने पर बने हुए हैं. कई जाने माने सितारे भी साजिद की एंट्री होने पर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इस बीच साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं में से एक शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने शो में साजिद को लिए जाने पर सवाल उठाते हुए एक्टर और शो के होस्ट सलमान खान पर निशाना साधा है.
उन्होंने सलमान खान से साजिद खान को लेकर सवाल पूछा. एक इंटरव्यू में शर्लिन ने सलमान खान से पूछा है कि क्या बिग बॉस 16 का घर मोलेस्टर के लिए है? उन्होंने यहीं सवाल बिग बॉस शो के निर्माता से भी पूछा है.
वहीं, सिंगर सोना मोहपात्रा ने भी बुधवार को ट्वीट कर सलमान खान पर साजिद के साथ भाईचारा दिखाने और उन्हें सपोर्ट करने का आरोप लगाया.
इससे पहले पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (Delhi Commission for Women) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने भी सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान को रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' से बाहर करने की मांग की थी.
इसके जवाब में FWICE ने कहा कि साजिद पर एक साल के लिए फिल्म उद्योग में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और उन्होंने सजा काट ली है. अब उन्हें काम करने की इजाजत दी जानी चाहिए.