एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की शिकायत पर पुलिस ने एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant-) को हिरासत में लिया है. फिलहाल वो अंबोली पुलिस स्टेशन में हैं. इस बीच शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया के सामने राखी सावंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं चाहती हूं कि वो 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में रहें.
शर्लिन ने राखी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरे कई आपत्तिजनक वीडियो मीडिया में दिखाए और बेबुनियाद बातें कीं. उन्होंने कहा कि क्यों राखी सावंत जैसी महिलाएं दूसरी महिलाओं पर कीचड़ उछालती हैं. उन्होंने कहा कि राखी ने मीडिया को गलत जानकारी दी.
सलमान खान पर तंज करते हुए शर्लिन ने कहा कि 'सलमान राखी को अपनी बहन मानते हैं वो सुन लें कि कोई भी भारत के संविधान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता.'
ये भी देखें : Rakhi Sawant को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार?, आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप