सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) स्टारर फिल्म 'डबल एक्स एल' (Double XL) का टीजर रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में हैं. अपनी स्टोरी लाइन की वजह से शुरू से ही चर्चा में है. हाल ही में फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan)भी फिल्म से जुड़ गए हैं.
हाल ही में हुमा कुरैशी ने शिखर धवन संग सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में दोनों रोमांटिक अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं वहीं दूसरी फोटो में हुमा और शिखर किसी बात पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म Double XL में शिखर का स्पेशल अपीयरेंस होगा. पिकंविला को दिए इंटरव्यू में शिखर ने फिल्म के बारे में कहा कि 'इस फिल्म के जरिए पूरी सोसायटी के लिए काफी प्यारा संदेश है.मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत सारे यंग लड़के और लड़कियां अपनी सपनों की उड़ान भरेंगे चाहे वो जैसा भी ख्वाब हो।'
'डबल XL' दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी है, जो अपने सपनों की तलाश में हैं. हाल ही में टीजर के बाद हुमा और सोनाक्षी का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था. इस मोशन पोस्टर में स्टेडियम और माइक के साथ हुमा कुरैशी नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : PM Modi समेत बॉलीवुड के इन सितारों ने दी Amitabh Bachchan को जन्मदिन की बधाई
इस फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सोनाक्षी और हुमा के अलावा जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी हैं. ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.