Shikhar Dhawan bollywood debut: क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले का जौहर दिखा चुके स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) फैंस को अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शिखर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू (bollywood debut)कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शिखर धवन ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.
हालांकि शिखर धवन या उनकी टीम की तरफ से अभी बॉलिवुड डेब्यू को लेकर कुछ भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. कहा जा रहा है कि शिखर ने फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली थी. अभी फिलहाल प्रोडक्शन का काम जारी है. इसके साथ ही फिल्म के टाइटल का भी खुलासा होना अभी बाकी है. फिल्म के इसी साल रिलीज भी होने की उम्मीद है.
शिखर धवन से पहले कई और क्रिकेटर्स (cricketers in acting) ने ऐक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन वो कोई खास कमाल नहीं कर सके.
इसमें पूर्व इंडियन विकेट कीपर और क्रिकेटर संदीप पाटिल, अजय जडेजा, श्रीसंत, विनोद कांबली, योगराज सिंह, सुनील गावस्कर, कपिल देव, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान और सलिल अंकोला शामिल हैं.
ये भी देखें :Dheeraj Dhoopar ने शो Kundali Bhagya को कहा अलविदा!, बेबी शावर में पत्नी विन्नी पर लुटाया प्यार