गणेश चथुर्ती के शानदार माहौल के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने घर से बप्पा को विदाई दे दी है. बीते 19 सितंबर को शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा ने बप्पा का स्वागत किया था.
अब शिल्पा के घर से गणपति विसर्जन की वीडियो सामने आई है. जिसमें एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ गणपति जी का विसर्जन करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस हर साल अपने घर में ही विसर्जन करती हैं.
विसर्जन से पहले शिल्पा के घर बाहर नासिक ढोल बजते देखा गया. जहां शिल्पा पूरे महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आईं. वहीं राज कुंद्रा वाइट स्लग से अपना चेहरा छुपाएं दिखें। वीडियो में देखा जा सकता है की विसर्जन से पहले शिल्पा ने बप्पा की पूजा की और उनके चरणों में नारियल फोड़ा.
इससे पहले उन्हेंने नासिक ढोल पर राज, शमिता और अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा मल्होत्रा के साथ डांस किया. इस पूरे जश्न के माहौल में शिल्पा के घर में रनौक छाई रही.
ये भी देखें : Vatshal Seth और Ishita Dutta का स्पेशल गणेश चतुर्थी, न्यू बॉर्न बेटे के साथ हुआ बप्पा का स्वागत