हर साल भगवान गणपति बप्पा का स्वागत करने वाली शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने कल बप्पा को ढोल नगाड़ों संग विदाई दी. इस दौरान शिल्पा के घर में पूरा जश्न का माहौल बना हुआ था. शिल्पा के साथ उनका पूरा परिवार भक्ति रंग में सराबोर दिखा. पैर में इंजरी होने के बावजूद एक्ट्रेस का भरपूर जज्बा देखने को मिला. शिल्पा व्हील चेयर पर होने के बाद भी वो बहन शमिता के साथ डांस करती नजर आई.
जैसा की शिल्पा गणेश उत्सव मनाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ती है और इस बार भी एक्ट्रेस ने बप्पा की विदाई से पहले उनकी आरती उतारी फिर घर के बाहर परिवार संग बप्पा का धूमधाम से विसर्जन किया. वीडियो में देखा जा सकता हैं शमिता, शिल्पा और उनका बेटा वियान ढोल की धून पर थिरकते दिखें.
विसर्जन के बाद शिल्पा और शमिता ने सभी को गिफ्ट्स बांटें. विसर्जन से पहले शिल्पा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर आरती का वीडियो और पति करण कुंद्रा और बच्चों संग एक बूमरैंग भी शेयर किया हैं. वहीं शमिता ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से फैमिली फोटोज शेयर की हैं.
ये भी देखें : Brahmastra: पिंक सूट में Alia Bhatt ने दिखाया जलवा, इस फिल्म के सितारे प्रमोशन में हैं बिजी