एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. इस सब के अलावा शिल्पा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटोज या फिर वीडियो शेयर करती रहती हैं. शिल्पा के डांस वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं. आइये देखते हैं एक्ट्रेस के कुछ डांस वीडियो जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया...
हाल ही में एक्ट्रेस डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर अपनी फिल्म 'निकम्मा' (Nikamma promotions)का प्रमोशन करती नजर आईं . सेट पर उन्होंने नोरा फेतही (Nora Fatehi), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और मर्जी पेस्तोनजी (Marzi Pestonzi) संग अपनी फिल्म के टाइटल ट्रैक पर खूब डांस किया. इस डांस वीडियो को शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया.
शिल्पा ने कुछ दिन पहले एक डांस वीडियो शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस वैनिटी वैन में पंजाबी गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. ग्रीन जींस और वन ऑफ शॉल्डर टॉप में एक्ट्रेस का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
शिल्पा रणवीर सिंह के हिट गाने 'ततड़ ततड़' पर उनका स्टेप कॉपी करते हुए डांस का एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने अपने इस पोस्ट में रणवीर सिंह को भी टैग किया था. शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है- आज मूड डांस करने का हुआ, तभी तो इंफ्लूएन्स हुई मैं, by Ranveer Singh.
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया था जिसमें वो कॉर्योग्राफर गीता के साथ श्रीलंकाई गीत मानिके मगे हिते पर थिरकती नजर आईं थी. इस डांस वीडियो की भी फैंस ने काफी तारीफ की थी.
डांस के अलावा शिल्पा अपनी फिटनेस का भी काफी ख्याल रखती हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो खाली बस के अंदर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं. शिल्पा खूब पुल-अप, पुश-अप्स और लंजेस कर रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' (Nikamma) में नजर आने वाली हैं. फिल्म में शिल्पा के अलावा शर्ली सेतिया (Shirley Setia) और अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) भी नजर आएंगे ये फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : The Punjaabban गाने पर Ranveer Singh और करण जौहर संग Sara Ali Khan ने किया डांस, देखिए वीडियो