शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने नवरात्र के नौ दिन के इस त्योहार के आठवें दिन अष्टमी मनाई. इस खास मौके पर शिल्पा ने अष्टमी की पूजा करते हुए कन्या पूजन किया और अपनी चार साल की बेटी समिशा के पैर धोए.
शिल्पा ने इस खास वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'आज अष्टमी के शुभ अवसर का जश्न हमारी अपनी देवी समिशा के साथ कन्या पूजन से शुरू हो रहा है. परम देवी महागौरी सभी को समृद्धि, प्रेम और शांति का आशीर्वाद दें.'
एक्ट्रेस ने कन्या पूजन की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें छोटी-छोटी कन्याएं भोज करती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में शिल्पा परात में अपनी बेटी का पैर धोती नजर आ रही हैं. समिसा के साथ उनके पेट् भी बैठा है. जिसकी शिल्पा आरती उतार रही हैं. बता दें कि शिल्पा बेहद धार्मिक हैं, वह सभी फेस्टिवल को पूरे हिंदू रिचुअल के साथ मनाती हैं, चाहे वह नवरात्री हो या गणेश उत्सव.
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हें नवरात्री की बधाई दे रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो, शिल्पा को आखिरी बार रोहित शेट्टी के प्राइम वीडियो ओरिजिनल कॉप शो 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था. उन्होंने शो में तारा शेट्टी नाम की एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है.
ये भी देखें : Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग घटना के बाद राखी सावंत और भारती सिंह ने किया रिएक्ट, कहा - भाई सेफ