एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसी बीच झंडा फहराते समय जूते पहनने के लिए एक्ट्रेस को लोगों ने खुब ट्रोल कर दिया. खुद को ट्रोल होते देख शिल्पा भी चुप नहीं बैठी. उन्होंने अपने इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद ही ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने उसी पोस्ट के कमेंट में लिखा- 'मेरे देश और झंडे के लिए सम्मान मेरे दिल से आता है और सवाल उठाने के लिए नहीं आपका कोई हक नहीं है.' अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट और ट्रोलर्स को दिया जवाब मीडिया जगत की सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में शिल्पा पति राज कुंद्रा, अपनी मां और बेटे वियान राज कुंद्रा के साथ झंडा फहराती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गूगल सर्च का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. जिसमें गूगल से पूछा गया था कि, 'क्या हम जूतों से भारतीय झंडा फहरा सकते हैं?' जिसका जवाब था- 'भारतीय ध्वज संहिता जूते पहनकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर प्रतिबंध नहीं लगाती है.' इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'फैक्ट.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो शिल्पा शेट्टी, ध्रुव सरजा की आगामी फिल्म 'केडी: द डेविल' में जल्द ही नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए शिल्पा की 18 साल बाद कन्नड़ सिनेमा में वापसी होगी. उनके पास पाइपलाइन में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोहित शेट्टी का ओटीटी शो 'इंडियन पुलिस फोर्स' भी है.
ये भी देखिए: यूक्रेनी सिंगर Uma Shanti पर तिरंगे का अपमान करने के आरोप में FIR दर्ज, पुलिस ने किया नोटिस जारी