एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे (Richard Gere) किस मामले में कोर्ट से राहत मिल गई है. बता दें कि साल 2007 में एक एड्स जागरुकता कार्यक्रम के दौरान रिचर्ड ने शिल्पा को पब्लिकली किस कर लिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ अश्लीलता के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
कोर्ट ने कहा कि मामले में शिल्पा शेट्टी के खिलाफ अश्लीलता का कोई सबूत नहीं है. एक्ट्रेस ने किस नहीं किया था, बल्कि उन्हें किस किया गया था. ऐसे में वह इसमें भागीदार नहीं थीं.
कोर्ट ने आगे कहा कि सड़क पर या पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर महिला के साथ छेड़छाड़ होने पर या इस तरह के किसी मामले में एक महिला को भागीदार के रूप में नहीं देखा जा सकता है. ऐसे मामलों में शिकायत न करने के लिए महिला पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो शिल्पा फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगी. इस सीरीज की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी घायल भी हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें लंबे समय के लिए रेस्ट लेना पड़ा था. ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Vivek Agnihotri ने अवमानना मामले पर जारी किया बयान, बोले- कुछ पक्षपाती मीडिया और राजनीतिक दल...