बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से मिलने उनकी खास दोस्त और कई फिल्मों में को-एक्ट्रेस रही शिल्पा शेट्टी अपनी मां संग गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची. एक्ट्रेस ने सलमान के घर हुई फायरिंग के कुछ ही दिनों बाद सलमान का हाल जानने पहुंची. ऐसे में दोनों के बीच के बॉन्डिंग को साफ तौर पर देखा जा सकता है.
जब से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई है, उनके फैंस, परिवार वाले और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त समेत सभी लोग चिंतित हैं. जिस दिन यह घटना घटी, उनके भाई-बहनों को उनके बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में आते देखा जा रहा है.
बता दें कि मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है, जिनसे लगातार पूछताछ चल रही है. इस बीच हरियाणा से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिसका कथित तौर पर गिरफ्तार आरोपियों में से एक से संबंध था और लगातार वो उसके संपर्क में था. हालांकि, पूरी जांच के बाद ही मामले का सच पूरी तरह सामने आएगा.
बता दें कि पोर्नोग्राफी केस से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को जब्त कर लिया है. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ एडल्ट फिल्मों के निर्माण और प्रसार केस में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. ये मामला 19 जुलाई, 2021 का है. जब राज कुंद्रा को 11 अन्य लोगों के साथ कथित रूप से अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
ये भी देखिए: ED की कार्रवाई के बाद Shilpa Shetty और Raj Kundra का आया रिएक्शन, कपल ने की निष्पक्ष जांच की मांग