बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिलने के एक साल बाद एक बार फिर राज कुंद्रा ट्विटर पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर इस हेटर्स को निशाने पर लिया और पूछा कि वो सब आजकल कहां गायब हैं.
सोमवार शाम राज कुंद्रा ने ट्विटर पर ट्रोलर्स के नाम एक ट्वीट किया. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ट्रोलर्स धीरे-धीरे आप लोग कहां गायब हो रहे हो, प्लीज मुझे मत छोड़ो.'
ये पहली बार नहीं है जब राज ने हेटर्स को लेकर ट्वीट किया है इससे पहले 9 सितंबर को अपने 47वें जन्मदिन पर भी उन्होंने एक ऐसा ही पोस्ट किया था. उसमें उन्होंने लिखा था,'मुझे नए हेटर्स की जरूरत है, क्योंकि पुराने वाले मुझे पसंद करने लगे हैं.'
राज कुंद्रा हाल के दिनों में जब भी सार्वनिक रूप से नजर आएं हमेशा अपने चेहरे पर मास्क लगाए दिखे. इस वजह से भी उन्हें ट्रोल किया जाता है कि आखिर वह हमेशा मुंह छुपाए क्यों रहते हैं. हाल ही में राज कुंद्रा को करवा चौथ के मौके पर देखा गया था उन्होंने छलनी से अपना मुंह छुपाया जिसके ऊपर SSK लिखा हुआ था.
राज कुंद्रा को पॉर्नोग्राफी मामले में नाम सामने आने के बाद जुलाई 2021 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, 2 महीने जेल में के बाद वो जमानत पर बाहर आए थे. 20 सितंबर 2021 को जमानत मिलने के एक साल पूरे होने पर ट्वीट कर उन्होंने इस पर अपनी बात रखी थी कहा था कि 'वक्त-वक्त की बात है, इंसाफ जरूर मिलेगा. सच्चाई जल्द ही सामने आएगी!.'
ये भी देखें : Saif Ali Khan ने सोशल मीडिया को बताया तनाव, Kapil Sharma के शो में एक्टर ने बताई वजह