Shilpa Shetty and Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिट्टी अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी कई बार सुर्खियों में रहती हैं. शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा से साथ शादी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है कि उन्होंने राज कुंद्रा से पैसो के लिए शादी की है. अब इन्हीं ट्रोल्स का शिल्पा ने करारा जवाब दिया है. अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पैसों के लिए राज कुंद्रा से शादी नहीं की है, बल्कि उन्हें राज से अमीर लोगों ने भी अप्रोच किया था.
हाल ही में ज़ूम के साथ एक इंस्टरव्यू में शिल्पा से पूछा गया है कि जब लोग आलोचना करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने पैसों के लिए राज से शादी की है तो उनका रिएक्शन कैसा होता है?
इस पर शिल्पा ने सभी ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा, "लोग ये बयान देने से पहले शिल्पा शेट्टी को गूगल करना भूल गए थे. मैं उस समय बहुत अमीर थी और आज भी बहुत अमीर हूं. जब आप एक सफल महिला होती हैं, तो आप एक ऐसा पुरुष चाहती हैं जो आपको सिक्योर फील करवाए. मैंने उससे वैसे ही शादी की जैसे वह था. अगर वह अच्छा इंसान नहीं होता तो मैं उससे शादी नहीं करती. उससे भी ज्यादा अमीर लोगों ने मुझे अप्रोच करने की कोशिश की थी."
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने साल 2009 में शादी की थी. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक शिल्पा-राज की शादी को करीब 15 साल हो चुके हैं. कपल के दो बच्चे भी हैं, जिनमें बेटे का नाम विआन और बेटी का नाम समीशा है.
यह भी देखें: Salman Khan के साथ सेल्फ़ी लेने की कोशिश कर रहा था फैन, भाईजान ने फटकार लगाते हुए वीडियो करवाया डिलीट