फिल्म 'बाजीगर' (Bazigar) से डेब्यू करने वाली शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज आसमान की बुलंदियों पर हैं लेकिन फिर भी एक्ट्रेस खुद को टॉप 10 में नहीं देखती हैं.
ईटाइम्स के साथ नए इंटरव्यू में शिल्पा में कहा, 'जीवन में एक पोएटिक जस्टिस होना चाहिए. मुझे अपने करियर में बहुत सफलता और प्यार मिला फिर भी मेरा नाम टॉप 10 के एक्टर्स की लिस्ट में नहीं जुड़ा मिला.'
शिल्पा ने आगे कहा, 'शायद किसी अवसर या कोई कमी रह गई होगी लेकिन मैं नहीं जानती. आज मैं सबसे बड़ी वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है.'
शिल्पा का कहना है कि, 'मैं कई भाषाओं में काम कर रही हूं मेरे पास आज शिकायत करने के लिए कुछ भी नहीं है. हम सभी की अपनी यात्रा है, मैंने टीवी पर अपनी पहचान बनाई है और मेरे ब्रांड अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'
इस साल के नवंबर में शिल्पा अपने करियर का ३० साल पूरा कर लेंगी, फिर भी एक्ट्रेस का मानना है कि उनकी लाइफ पर्सनली और प्रोफेशनली काम बढ़ गया है लेकिन फीस उन्हें काम के मुकाबले काम ही मिलती है.
हाल ही में, उन्हें सब्बीर खान की निकम्मा में देखा गया था जो तेलुगु फिल्म मिडिल क्लास अब्बाई की रीमेक थी.
ये भी देखें : 'Yaariyan 2': फिल्म को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने FIR कराई दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला