शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म 'सुखी' (Sukhee) 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. उनकी फिल्म विक्की कौशल स्टारर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' (The Great Indian Family) से क्लैश हो गई है. लेकिन शिल्पा की फिल्म दर्शकों पर खास कमाल नहीं कर पाई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन जहां 0.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने 0.4 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. इस तरह फिल्म ने कुल 0.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं बात करें विक्की की फिल्म की तो, तो महज दो दिन में फिल्म ने 3.20 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने पहले दिन इसने 1.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में थोड़ा इजाफा हुआ और फिल्म ने 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की.
ये भी देखें : Parineeti Chopra के संगीत से वायरल हुआ Madhu Chopra का लुक, Priyanka Chopra ने शेयर किया बहन के लिए नोट