एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) स्टारर फिल्म 'शिव शास्त्री बल्बोआ' (Shiv Shastri Balboa) का ट्रेलर आ चुका है, जिसे अनुपम ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. फिल्म में अनुपम एक रिटायर्ड बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
ट्रेलर में अनुपम के किरदार शिव शंकर शास्त्री उर्फ शिव शास्त्री 'बाल्बोआ' को अपने बेटे जुगल हंसराज और उनके परिवार से मिलने के लिए अमेरिका जाते हुए दिखाया गया है, जहां उन्हें यह जानकर निराशा होती है कि जुगल के बच्चों को फिल्म 'रॉकी' के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
अमेरिका में ही शास्त्री की मुलाकात नीना गुप्ता से होती है, जो भारत जाना चाहती है, क्योंकि वह आठ साल से घर नहीं गईं और अब अमेरिका में चारदीवारी में नहीं रहना चाहती हैं. हालांकि, चीजें तब खराब हो जाती हैं, जब एक चोर उनका पासपोर्ट समेत कीमती सामान चुरा लेता है और नीना को गिरफ्तार कर लिया जाता है. जिसके बाद वह अनुपम से मदद मांगती हैं. फिल्म में अनुपम बाइकर्स के साथ राइड करते भी दिखेंगे, जहां वो और नीना बाइकर्स के साथ रोड ट्रिप भी करते हैं.
'शिव शास्त्री बल्बोआ' में अनुपम और नीना के साथ जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी, शारिब हाशमी भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म एक आम आदमी की जिंदगी पर बनी मसाला मूवी है, जिसे जयन वेणुगोपालन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 'Stree' फ़ेम एक्ट्रेस Flora Saini ने बयां किया दर्द, प्राइवेट पार्ट्स में बॉयफ्रेंड मारता था मुक्के