Shivaleeka-Abhishek Wedding: 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) के डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 'ये साली आशिकी' (Yeh Saali Aashiqui) और 'खुदा हाफिज' (Khuda Haafiz) फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) के साथ गोवा में अभिषेक सात फेरे लेने जा रहे हैं.
ईटाईम्स के मुताबिक, दो दिन का ये खास सेलिब्रेशन 8 और 9 फरवरी को होगा. खासकर फेरे 9 फरवरी को होंगे. शिवालिका ने अभिषेक के साथ रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा, 'सितारों से भरा आकाश, स्टारफिश से भरा किनारा और वह मुझे देख रहा था. #हैलो फरवरी.'
अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे. अभिषेक ने शिवालिका को तुर्की में शादी के लिए प्रपोज किया था और इसके बाद 24 जुलाई को शिवालिका के जन्मदिन के दिन दोनों ने सगाई की थी. 24 सितंबर को शिवालिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.
ये भी देखें: Varun Sharma ने सेलिब्रेट किया अपना 33वां बर्थडे, पार्टी में शामिल हुए बॉलीवुड के कई सेलेब्स