पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी तीसरी पत्नी, एक्ट्रेस सना जावेद इन दिनों सुर्खियों में हैं.पाकिस्तानी एक्ट्रेस नवल सईद के इंटरव्यू के चैट शो की एक क्लिप वायरल होने के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि दोनों की शादी मुश्किलों में हैं. अब कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
सना ने शोएब की दो तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कीं,जो डिनर आउटिंग की लग रही हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हे हीरो' इसके बाद शोएब ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट करते हुए लिखा 'हे ब्यूटिफुल'. उनके इस जवाब ने उनकी शादी के मुद्दे की अटकलों को खारिज कर दिया.
दरअसल चैट शो 'लाइफ ग्रीन है' में नवल सईद के हैरान करने वाले खुलासे के बाद से ये अटकलें लगाई गईं. शो में नवल ने मैरिड और कमेटिड क्रिकेटर्स की और से 'फ्लर्टी' मैसेज मिलने की हिंट दिया था. इंटरव्यू के दौरान जब शोएब मलिक का नाम लेकर उनसे पूछा गया तो नवल चुप हो गईं और बिना नाम लिए ही मुस्कुरा कर चुप हो गईं.लेकिन उन्होंने ना भी नहीं कहा. इसी के बाद से ही हर तरफ एक बार फिर से शोएब खबरों में आ गए.
शोएब ने हाल ही में सानिया मिर्जा से तलाक लिया और उसके तुरंत बाद ही उन्होंने तीसरी निकाह भी कर लिया. शोएब ने इसी साल तीसरी शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से रचाई है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस नवल सईद ने हाल ही में पाकिस्तानी चैट शो लाइफ ग्रीन टीवी एंटरटेनमेंट को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान नवल ने एजाज असलम और नादिया खान के साथ कई मुद्दों पर खुलकर बात की.इस दौरान नवल ने बिना शोएब मलिक का नाम लिए ही क्रिकेटरों पर कुछ ऐसी टिप्पणी की जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए.
ये भी देखें : Bhumi Pednekar को मिला यंग ग्लोबल लीडर सम्मान, एक्ट्रेस ने कही ये बात