भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) आज यानि मंगलवार को अपना 36वां बर्थडे मना रहीं हैं. बर्थडे के इस खास मौके पर उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने एक प्यारा सा नोट लिखकर उन्हें विश किया है. हाल ही में दोनों के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं थी. ऐसे में शोएब का सानिया के लिए यह प्यारा नोट काफी मायने रखता है.
शोएब मलिक ने इंस्टाग्राम पर सानिया के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'आपको जन्मदिन मुबारक हो सानिया मिर्जा.. आपके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं! इस दिन का पूरा आनंद लें....' हालांकि सानिया मिर्जा ने अभी तक इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है.
वहीं प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सानिया को बर्थडे विश किया है. पोस्ट शेयर करते हुए फराह ने कैप्शन में लिखा, 'इस साल आपके लिए हमेशा और केवल खुशी के साथ प्यार... देखो मैं जाग रही हूं..'
पॉपुलर सिंगर अनन्या बिड़ला ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जन्मदिन की पार्टी की वीडियो और फोटो शेयर किया है. ये पार्टी दुबई में हो रही है.
Salman Khan से लेकर Justin Bieber तक इन स्टार्स ने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर की बात
इससे पहले 13 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दू फ्लिक्स ने घोषणा की थी कि सानिया और शोएब रियलिटी शो 'द मिर्जा मलिक शो' में एक साथ नजर आने वाले हैं. सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक की शादी अप्रैल 2010 में हुई थी. साल 2018 में कपल ने अपने बेटे इज़हान मिर्ज़ा मलिक का स्वागत किया था.
कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलग होने की असली वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल आयशा उमर हैं.
ये भी देखें: Mahesh Babu के पिता और सुपरस्टार Krishna का निधन, 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस