कान्स फिल्म फेस्टिल में एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला ने पहली बार शिरकत की और अपने लुक से एक्ट्रेस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. पहले लुक के बाद कान्स से अब एक्ट्रेस का दूसरा लुक सामने आया है, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
दूसरे अपीरियन्स में शोभिता ने गोल्डन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की है. हाई स्लिट वाली गोल्डन शिमरी ड्रेस के साथ शोभिता ने कानों में स्टाइलिश हैंगिंग ईयरिंग्स कैरी किए हैं.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने किसी तरह की ज्वेलरी कैरी नहीं की है. शोभिता धुलिपाला ने गोल्डन आइमेकअप के साथ ब्राउन लिपशेड कैरी करके अपना लुक पूरा किया है. उनकी ये ड्रेस करीब 100,000 रुपये की बताई जा रही है.
शोभिता धुलिपाला का कान्स से पहला लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. शोभिता ने डिजाइनर नम्रता जोशिपुरा का मेटेलिक पिंक जंपसूट कैरी किया था.
शोभिता के पिंक जंपसूट ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरी थीं. शोभिता धुलिपाला के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में मंकी मैन में दिखाई दी हैं. मंकी मैन से पहले एक्ट्रेस द नाइट मैनेजर वेब सीरीज में नजर आई थीं.
ये भी देखें: 'Khatron Ke Khiladi 14' में नजर आएंगे अभिषेक, सुमोना समेत ये कंटेस्टेंट्स, शूट से पहले सभी दिखे साथ