Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है.शूटिंग खत्म होते ही टाइगर और अक्षय अनोखे अंदाज में रैप-अप पार्टी करते नजर आए.अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनकी फिल्म की जॉर्डन शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है.
अक्षय ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक्टर अपनी टीम के साथ बड़े अनोखे ढंग से एंजॉय करते हुए दिखाई दिए. इस तस्वीर में अक्षय और टाइगर के अलावा फिल्म की पूरी टीम मिट्टी में लोटपोट हुए नजर आ रही है.
रैप-अप पार्टी की इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'उन्हीं पुराने मीम्स से थक गए, यहां कुछ नया मड-टेरियल है. इस तरह हमने जॉर्डन के मृत सागर में 'बड़े मियां छोटे मियां' के इस यादगार शेड्यूल के खत्म होने का जश्न मनाया. फैंस को एक्टर का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
फिल्म की बात करें तो अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इसी साल ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने छोड़ा 165 करोड़ का बंगला, प्रॉपर्टी डीलर पर किया केस