बहुत जल्द 'फुकरे 3' (Fukrey 3) दर्शकों के बीच आने वाली है. फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है. हाल ही में फिल्म के निर्माता मृगदीप लांबा (Mrigdeep Lamba ) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. साथ ही उन्होंने टीम को शुक्रिया भी कहा.
उन्होंने केक की तस्वीर शेयर कर लिखा - 'फुकरे 3 की शूटिंग खत्म हो गई है. शुक्रिया टीम फुकरे3.आप लोग बहुत कमाल के हो. आप में से हर एक फुक फुक फुक फुक. हमलोग निश्चित रुप से शूटिंग के वक्त की गई मस्ती को याद रखेंगे. ओके बाय.'
फिल्म में ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat),वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और अली फजल (Ali Fazal) मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था और इसका दूसरा पार्ट फुकरे रिटर्न्स 2017 में आया था. दोनों ही फिल्में हिट साबित हुई थीं.
फिल्म फुकरे कमाल की कॉमेडी और बढ़िया स्टोरी की वजह से अपनी लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक है. टीम ने पिछले साल मार्च में फुकरे 3 की शूटिंग शुरू की थी.
फुकरे चार दोस्तों की कहानी पर आधारित है. चारों दोस्त आसानी से पैसा कमाने के लिए एकसाथ आते हैं और ड्रग्स तस्करी के काम में फंस जाते हैं.