मल्टी स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898AD' के शूटिंग सेट से दिशा पाटनी (Disha Patani) ने कई फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. ये फोटोज एक्ट्रेस ने इटली से शेयर की है जिसमें वो कड़ाके की ठंड में शूट करती दिखीं.
इन फोटोज में दिशा के अलावा फिल्म के हीरो प्रभास भी नजर आ रहे हैं. वहीं दिशा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - 'इटली फोटो डंप कल्कि 2898ad.'
बता दें कि मार्च में भी दोनों इटली गए थे इस फिल्म के गाने की शूटिंग के लिए. फिल्म के सोशल मीडिया पेज ने फोटो शेयर कर जानकारी दी थी. एक फोटो में पूरी कल्कि की टीम की फोटो भी सामने आई थी.
'कल्कि 2898 AD' का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है, जिसमें प्रभास लीड रोल निभा रहे हैं. उनके साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी भी अहम किरदारों में शामिल हैं. 'कल्कि 2898 AD' 9 मई, 2024 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी. बीते साल फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. दर्शक अब 'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखें: Srikanth: श्रीकांत बोला के किरदार में छा गए Rajkummar Rao, देखिए श्रीकांत का टीजर