'पुष्पा: द राइज' ( Pushpa: The Rise) के सुपरहिट होने के बाद साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फैंस को सीक्वल का इंतजार था, तो अब एक्टर के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि पुष्पा के दूसरे पार्ट 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa: The Rule) की शूटिंग शुरु हो गई है. लंबे समय तक शूटिंग टलने के बाद अब अल्लू अर्जुन की सेट से फोटो सामने आई है.
फिल्म के सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लाव क्यूबा ब्रोजेक (Miroslaw Kuba Brozek) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अल्लू की फोटो शेयर की है. जिसमें ब्रोजेक, अल्लू को सीन का एंगल समझाते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर ब्रोजेक ने लिखा, 'एडवेंचर शुरु हो गया है. आइकन स्टार को धन्यवाद!'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि, फिल्म 'पुष्पा: द राइज' 2019 में रिलीज हुई थी. दुनियाभर से इस फिल्म ने 300 करोड़ के ज्यादा की कमाई की थी.
ये भी देखें: Aamir Khan की मां जीनत को हार्ट अटैक के बाद किया गया अस्पताल में भर्ती, जानिए कैसी है अब तबियत ?