रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 2020 में अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) की शूटिंग शुरू की थी और अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी भी हो चुकी है. इसकी जानकारी रणवीर ने 16 नवंबर यानी बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है.
फोटे शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा, 'शूटिंग खत्म, अब प्रमोशन की प्लानिंग! मास-टर फिल्ममेकर के मास-टर प्लान्स!!! बूहाहाहा!.' फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. शेयर किए गए फोटो में रणवीर, रोहित संग दो विंटेज कारों के साथ जमीन पर बैठे दिख रहे हैं. रणवीर और रोहित दोनों ही किसी बात पर ठहाके लगाते दिख रहे हैं. वहीं पास में वरुण शर्मा भी बैठे नजर आ रहे हैं.
फिल्म 'सर्कस' में दीपिका पादुकोण और अजय देवगन की भी स्पेशल अपीयरेंस होगी. फिल्म में जॉनी लीवर और संजय मिश्रा एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह एक पीरियड कॉमेडी फिल्म है जो बीते जमाने की फिल्म 'अंगूर' पर बेस्ड है.
फिल्म 23 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर के अपोजिट पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज हैं. रणवीर इससे पहले रोहित के साथ फिल्म 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' में काम कर चुके हैं.
ये भी देखें: ELLE Beauty Awards 202: कार्तिक आर्यन संग पोज देती दिखीं Deepika Padukone, जान्हवी कपूर ने लूटी वाहवाही