एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'वो लड़की है कहां' (Woh Ladki Hai Kahaan ) की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी.
तस्वीरें शेयर करते हुए तापसी ने एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने सह कलाकार प्रतीक को शुक्रिया कहा. तापसी ने ब्लैक एंड व्हाइट में कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- ‘एक अच्छा यह अभी तक एक और रैप है! मैं यह बता नहीं सकती कि यह फिल्म मेरे और मेरी फिल्मोग्राफी के लिए कितनी इम्पोर्टेंट थी.
सालों तक शारीरिक और मानसिक रूप से थका देने वाली फिल्में करने के बाद मैं 'वो लड़की है कहां' की टीम के साथ आपको हंसाने के लिए एक्साइटेड हूं! यह एक बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा है!।
ये भी देखें :Gehraiyaan की सक्सेस पार्टी में दीपिका-अनन्या का दिखा बोल्ड लुक, अलग अंदज में दिखे सिद्धांत
अरशद सैयद की लिखी और निर्देशित की गई इन्वेस्टिगेटिव कॉमेडी फिल्म में तापसी को एक स्ट्रांग पुलिस वाले के रूप में दिखाया गया है. फिल्म में तापसी प्रतीक गांधी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म में दोनों को पहली बार एकसाथ नजर आएंगे. तापसी और प्रतीक की फिल्म वो लड़की कहां है इस साल रिलीज होने वाली है.