आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बीते मंगलवार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया. जिसमें एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी के बाद फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के रोमांटिक गाने 'तुम क्या मिले' (Tum Kya Mile) की शूटिंग के अनुभव को शेयर किया.
अपने एक फैंस को जवाब देते हुए आलिया ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'यह तस्वीर शूटिंग के आखिरी दिन की थी.. मैं थकी हुई लेकिन सेटिस्फाई दिख रही हूं! किसी भी प्रोफेशन में एक नई मां के रूप में काम पर वापस जाना कभी भी आसान नहीं होगा.. आप अपनी ऊर्जा में बहुत सारे शारीरिक अंतर का जिक्र किए बिना एक ही समय में कई भावनाओं को महसूस करते हैं.'
आलिया ने आगे लिखा, 'लेकिन मैं बहुत आभारी हूं और उस टीम और क्रू की जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया. मैं खासकर हर जगह नई माओं के लिए महसूस करती हूं... जिन्हें डिलीवरी के तुरंत बाद काम शुरू करना पड़ा क्योंकि यह कभी भी आसान नहीं होता है.'
आलिया ने यह भी बताया कि, 'वैभवी मैम मेरे नर्सिंग शेड्यूल के अनुसार अपने शॉट्स की प्लानिंग की कोशिश करती थीं. जब भी मैं बाहर होती थी तो मां और शाहीन, राहा की देखभाल करती थीं!!! लेकिन यह मेरी बेटी की पहली कश्मीर यात्रा थी और उसकी आंखो से पहाड़ों को देखना ही सब कुछ था.'
आलिया ने 14 अप्रैल, 2022 को एक्टर रणबीर कपूर के साथ शादी की और जून 2022 में अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की. पिछले साल 6 नवंबर को, इस कपल ने बेबी गर्ल का स्वागत किया, जिसका नाम राहा रखा गया.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan की चोट की खबरें निकली झूठी, अमेरिका से लौटे किंग खान हैं बिल्कुल फिट एंड फाइन