Shraddha Kapoor brings home swanky red Lamborghini on Dussehr : बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी भी शामिल हो गई है. एक्ट्रेस ने दशहरा के मौके पर रेड कलर की चमचमाती लेम्बोर्गिनी कार खरीदी है. कार के शोरूम Automobili Ardent India ने पोस्ट के जरिए श्रद्धा के न्यू लेम्बोर्गिनी खरीदने की जानकारी दी है. शोरूम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रद्धा की उनकी नई कार के साथ फोटोज शेयर की है.
इतनी है लेम्बोर्गिनी कार की कीमत
शोरूम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें श्रद्धा कपूर व्हाइट कलर के प्रिंटेड सूट में अपनी ब्रांड न्यू रेड कलर की लेम्बोर्गिनी कार के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. बता दें कि इस कार की कीमत 4.04 करोड़ रुपए है.
ऑटोटेक पोर्टल की मानें तो इससे पहले श्रद्धा BMW 7 सीरीज खरीद चुकी हैं जिसकी कीमत 2.46 करोड़ रुपए थी. उससे पहले एक्ट्रेस के पास Mercedes Benz GLE थी जिसकी कीमत 1.01 करोड़ रुपए थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी 'स्त्री' के पार्ट 2 में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ नेशनल अवॉर्ड विनर राजकुमार राव दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Juhi Chawla ने जब Madhuri Dixit का नाम सुनते ही ठुकरा दी थी फिल्म 'Raja Hindustani'