बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) रविवार 3 मार्च को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. इस खास दिन को मनाने के लिए पैपराजी एक्ट्रेस के पास उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खुश नजर आईं उन्होंने पैपराजी को तहे दिल से इस सेलिब्रेशन के लिए धन्यवाद कहा.
पैपराजी एक्ट्रेस के लिए बर्थडे केक के साथ उनका मनपसंद खाना वड़ा पाव और जलेबी लेकर पहुंची थी. ब्लू डेनिम जींस और वाइट क्रॉप टॉप विद जैकेट के साथ श्रद्धा बेहद स्टनिंग लग रही है.
बता दें, श्रद्धा ने लीना यादव की फिल्म 'तीन पत्ती' से डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें स्टारडम 'आशिकी 2' से मिला. इसके बाद एक्ट्रेस ने 'एक विलेन', 'बाघी', 'स्त्री', 'छिछोरे' और कई अन्य हिट फिल्में दीं.
बता दें कि हाल ही में श्रद्धा को एक मिस्ट्रीमैन के साथ स्पॉट किया गया. जिसके बाद से अफवाहें हैं कि एक्ट्रेस अपनी लवलाइफ बेहद प्राइवेट रखना चाहती हैं. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस्ट्रीमैन राइटर हैं जिन्होंने लव रंजन की 'प्यार का 'पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और यहां तक कि श्रद्धा और रणबीर कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी फिल्मों के लिए काम किया है.
ये भी देखें - Ankita Lokhande और Vicky Jain इस वजह से नहीं जाते कभी बाहर डिनर करने, बताई खास वजह