Shraddha Kapoor: लाखों दिलों की धड़कन एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर किसी को दिल दे बैठी हैं. और तो और अब उन्होंने इसका खुला एलान भी कर दिया है. उन्होंने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग बेहद खूबसूरत सेल्फी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया है. उनकी इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार भी लुटा रहे हैं.
सेल्फी शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- 'दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार.' एक्ट्रेस ने राहुल मोदी को अपने पोस्ट में टैग करके बैकग्राउंड में नींद चुराई मेरी गाने का इस्तेमाल भी किया है. दरअसल, ये लाइन फिल्म 'इश्क' के गाने 'नींद चुराई मेरी' का है. इस तरह श्रद्धा ने अपने सपने के राजकुमार के ऊपर जमकर प्यार लुटाया है. कई दिनों से उनके इस रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं तेज थी, जिसे उन्होंने कन्फर्म कर दिया है.
कौन हैं राहुल मोदी?
राहुल मोदी (Rahul Mody), बॉलीवुड फिल्मों के राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. वह मुंबई में जन्में और पले-बढ़ें हैं. राहुल ने सुभाष घई के व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है. राहुल के पिता आमोद एक फेमस बिजनेसमैन हैं.
श्रद्धा का वर्क फ्रंट
बात श्रद्धा के वर्क फ्रंट की करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 'तीन पत्ती' में एक छोटे से रोल से की थी. लेकिन उन्हें पॉपुलरिटी 2011 में आई फिल्म 'लव का द एंड' से मिली. इसके अलावा उन्होंने 'आशिकी 2', 'एक विलेन', 'बागी', 'हैदर', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'हसीना पारकर', 'स्त्री' जैसी कई सफल फिल्में दी है. फिलहाल एक्ट्रेस 'स्त्री 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: नवाजुद्दीन की बेटी को है एक्टिंग में इंटरेस्ट, कहा- मुझसे एक्टिंग सीखने में उसको कोई इंटरेस्ट नहीं है...