स्त्री 2 सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया पहले तो कारण ये था कि इस फिल्म का टीजर लीक हो गया है , जिसमें ये भी पता चला कि तमन्ना भाटिया भी फिल्म में नजर आएंगी.
वहीं अब श्रद्धा कपूर टीजर के आउट होने से पहले ही मुंबई के दादर स्थित चित्रा थिएटर पहुंची, जहां फैंस के साथ स्त्री 2 का टीजर देखा. लाल साड़ी में श्रद्धा को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नही था.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'स्त्री 2' का टीजर आज, 14 जून को सिनेमाघरों में 'मुंजा' की स्क्रीनिंग के दौरान जारी किया गया. टीजर में, उत्साहित प्रशंसकों ने तमन्ना भाटिया को एक विशेष उपस्थिति में भी देखा. एक पेप्पी डांस नंबर में एक्ट्रेस हर किसी का दिल जीतने में सफल रही हैं. सिनेमाघरों से सीधे वीडियो शेर करते हुए, प्रशंसकों ने 'स्त्री 2' के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया क्योंकि टीजर ने उनकी एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया.
फिल्म 'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स कर रही है, मैडॉक फिल्म्स ने आज, 14 जून को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए घोषणा की कि 'स्त्री 2' अब स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जो खास तौर पर से अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' से टकराएगी.
ये भी देखें: Chandu Champion X Review: कार्तिक आर्यन ने जीता लोगों का दिल, मुरलीकांत के किरदार में मिल रही है तारीफ